
सागर की कैंट थाना पुलिस ने कार चालक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। थाने लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पगारा की ओर से पगारा बायपास की तरफ कार (एमपी15सीए3311) जा रही है। जिसमें युवक सवार है, उसके पास देसी पिस्टल है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई।
पुलिस ने पगारा रोड पर पहुंचकर वाहन चेकिंग लगाई। इसी दौरान कार चालक ने पुलिस चेकिंग देखकर तेज रफ्तार से कार लेकर भागा। संदेह होने पर पुलिस जवानों ने कार का पीछा किया। घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर कार को पकड़ लिया।
कार में सवार युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पुष्पेंन्द्र पिता हाकम सिंह राजपूत निवासी ग्राम बम्होरी बीका बताया। कार की तलाशी लेने पर ड्राइविंग सीट पर कवर के नीचे सफेद रंग की पॉलीथिन में देसी पिस्टल रखी मिली। जिसमें एक कारतूस लोड था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई।
कैंट थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि देसी पिस्टल के साथ आरोपी को पकड़ा है। उसके पास हथियार का लाइसेंस नहीं था। मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पिस्टल कहां से लाई गई और उसका आरोपी क्या करने वाला था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।