
भोपाल के रातीबड़ स्थित निजी रिसोर्ट में सिंधी मेला समिति का होली मिलन समारोह और पारिवारिक पिकनिक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिंधी समाज के लोगों ने फूलों की होली खेली और परंपरागत सिंधी मिठाई का आनंद लिया।
समारोह में विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं विभिन्न प्रतियोगिताएं। महिलाओं के लिए चम्मच रेस, तंबोला, फन क्विज और चेयर रेस का आयोजन किया गया। पूल पार्टी और डांस म्यूजिक ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उपस्थित लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और यादगार पलों को कैमरे में कैद किया।
सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि कार्यक्रम में उज्जैन के सर्वोत्तम नृत्य अकादमी के कलाकारों ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। समिति ने एक नई पहल की घोषणा भी की। शहीद हेमू कालानी की जयंती पर 23 मार्च 2025 को पहली सिंधी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन में पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित पंकज आडवाणी भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में विधायक भगवानदास सबनानी, नरेश तलरेजा, के.एल. दलवानी, हीरो हिंदू और प्रदीप आर्त्तवानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। पिकनिक संयोजक सुनील किंगरानी और महिला संयोजक सिया आसुदानी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
