
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के काकागंज में होली के दिन हुई युवक की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में दो नाबालिग शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, प्रहलाद उर्फ टिक्क अहिरवार (21) निवासी काकागंज 14 मार्च को अपने साथी क्रश अहिरवार और दो अन्य के साथ काकागंज में स्थित मुक्तिधाम के पास था। यहां वह बैठकर बात कर रहे थे। तभी उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी में हाथापाई हुई। टिक्कू ने चप्पल उतारकर मार दी। इसी बात से खफा होकर आरोपियों ने टिक्कू पर चाकू से हमला कर दिया। सीने समेत शरीर पर चाकू के तीन घाव लगे। गंभीर हालत में टिक्कू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान रविवार को टिक्कू की मौत हो गई।
मामले में मोतीनगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी क्रिश अहिरवार निवासी काकागंज और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
परिजन ने किया था चक्काजाम
हत्या की वारदात के विरोध में रविवार को मृतक के परिजन ने संजय ड्राइव मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम किया था। उन्होंने हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर चक्काजाम खत्म कराया था।