
सिहोरा से जबलपुर आ रहे एक शख्स को एम्बुलेंस में सवार तीन युवकों ने लूट लिया। घटना गोसलपुर थाना के रीवा-नागपुर हाईवे की है। वारदात के बाद पीड़ित किसी तरह थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा के निर्देश पर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और कुछ ही घंटों में दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। यह घटना सोमवार सुबह की है, जब कार सवार युवक अपनी ससुराल से जबलपुर लौट रहा था।
संजीवनी नगर निवासी प्रमोद कुर्मी रविवार को अपनी पत्नी के साथ सिहोरा स्थित ससुराल गए थे। सोमवार तड़के, जब वह अकेले कार से जबलपुर लौट रहे थे, तभी बरनू तिराहे के पास अचानक एक एंबुलेंस चालक ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोका। जैसे ही प्रमोद गाड़ी से उतरे, लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद, तीनों आरोपियों ने उनकी सोने की चेन और 22 हजार रुपए नकद लूट लिए और फरार हो गए।
पुलिस ने दो आरोपियों किया अरेस्ट
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और कुछ ही घंटों में दो आरोपियों मुकेश गोस्वामी और चेतन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस चालक के रूप में काम करते हैं। पुलिस ने प्रमोद से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली है, हालांकि नगद रुपए अब भी नहीं मिले हैं।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। आरोपी मेडिकल कॉलेज के एक ठेकेदार की एम्बुलेंस चलाते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार रात तीनों एक मरीज को छोड़ने के लिए जबलपुर से गोसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव गए थे। फिलहाल, लूट में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।