
दमोह जिले में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का अनूठा प्रयास देखने को मिला। संग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक त्रिपुडे ने सोमवार शाम दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को रोका। आलोक ने चालान काटने के बजाय दो विकल्प दिए या तो 300 रुपए का चालान भरें या हेलमेट लें। अधिकतर लोगों ने हेलमेट लेना पसंद किया। हालांकि हेलमेट की कीमत 500 रुपए थी। इस चौकी प्रभारी ने 200 रुपए अपनी तरफ से दिए। ऐसे करीब 30 वाहन चालकों को हेलमेट दिए गए।
चौकी प्रभारी ने लोगों को समझाया कि हेलमेट मजबूरी नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिए जरूरी है। दुर्घटना की स्थिति में यह जान बचा सकता है।
इस पहल का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। वाहन चालकों ने भविष्य में हमेशा हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का वादा किया। यह अभियान जहां एक ओर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, वहीं दूसरी ओर पुलिस और जनता के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित करने में भी मददगार साबित हुआ।
