
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 5 मई तक होगी। जिसके लिए 31 मार्च किसान पंजीयन करा सकते हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए के अलावा किसानों को 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस सरकार देगी।
इस बार 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। किसानों को गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी। साथ ही जिन किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वे 31 मार्च तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
खाद्य मंत्री राजपूत ने बताया कि खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। इन केंद्रों पर टेंट, बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, पंखे, तौल मशीन और कम्प्यूटर जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा गेहूं की गुणवत्ता सुधारने के लिए क्लीनिंग मशीनें भी लगाई जाएंगी, जिससे किसानों को उनकी उपज का अधिकतम लाभ मिल सके।
एसडीएम गेहूं खरीदी केंद्रों का करेंगे निरीक्षण
कलेक्टर संदीप जीआर ने सभी एसडीएम और जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं। जिले के सभी गेहूं खरीदी केंद्रों पर पीने के लिए पानी, छाया के लिए टेंट और शौचालय की व्यवस्थाएं कराई जाएं।
इसके साथ ही केंद्रों पर किसानों की कतार न लगें, इसके लिए समय पर किसानों के गेहूं की तुलाई कराई जाए। किसी भी स्थान पर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। सभी व्यवस्थाएं कराने के लिए जिले के एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में बने खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करें।