
पन्ना जिले के शाह नगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 14 मार्च की शाम की है। अरथाई गांव निवासी अरुण चौधरी अपने जीजा धर्मेंद्र के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
रास्ते में पुलिया के पास ग्राम टूडा के तीन लोगों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उनके दो और साथी आ गए और सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर अरुण के पिता डर्रू चौधरी बीच-बचाव करने पहुंचे। इसी दौरान एक आरोपी ने डर्रू के सिर पर डंडा मार दिया। गंभीर चोट के कारण वे वहीं बेहोश हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शाहनगर थाना प्रभारी मनोज यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 17 मार्च को ग्राम टूडा के पास से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में हिमांशु राय (24), सत्यम राय (24), विजय शंकर राय (33), अमन (29) और विष्णु राय (29) शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम टूडा के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।