
पन्ना जिले की नगर परिषद पवई में अध्यक्ष और भृत्य के बीच विवाद तेज हो गया है। नगरपरिषद में पदस्थ भृत्य कढोरीलाल वर्मन ने 17 मार्च को अध्यक्ष पर मारपीट और गालीगलौज का आरोप लगाते हुए पवई थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इसके जवाब में नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत ने गुरुवार को भृत्य की बेटी समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया। अध्यक्ष का आरोप है कि रंग पंचमी की शाम को जब वह नगर परिषद से बाहर गए, तब एक युवती और कुछ युवकों ने उन पर सुनियोजित हमला किया। उनका कहना है कि आरोपी अवैध कट्टे लहराते हुए आए और गाली-गलौज करने लगे।
नशे में गाली-गलौज कर मारपीट
नप के भृत्य कढ़ोरी लाल वर्मन (50) निवासी वार्ड 7 पवई थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि नगरपरिषद अध्यक्ष बसन्त दहायत मुझे अपने घर पर खाना बनाने वर्तन साफ करने के लिए लगाए रहते थे। होली के तीसरे दिन घर में उन्होंने मुझसे खाना बनाया और शराब के नशे में गाली-गलौज की।
इसका विरोध करने पर वह गुस्सा हो गए सोमवार को अध्यक्ष बसंत दहायत ने मुझे बुलाकर लात घूंसों से पीटा की। घर आकर अपनी लड़की खुशबू वर्मन और पत्नी फूलबाई वर्मन को बताया फिर अस्पताल पवई इलाज कराया।
