
सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में शराब दुकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर शराब दुकान से 43 हजार रुपए नगद और शराब की बोतलें लेकर भागे हैं। वारदात के दौरान चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, फरियादी पकंज राय निवासी ग्राम रामादेवी (कानपुर) हाल निवास ग्राम परसोरिया ने थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि मैं ग्राम परसोरिया की दूसरे नंबर की शराब दुकान पर गद्दीदार का काम करता हूं। रात करीब 11.30 बजे आबकारी विभाग रंगपंचमी होने से दुकान पर ताला लगाने के लिए आए हुए थे। दुकान में कुछ शराब की बोतलें और शाम की ब्रिकी का कैश करीब 43 हजार रुपए रखा था।
बगल के कमरे में सो रहे थे कर्मचारी
दुकान सील कर आबकारी की टीम चली गई। दुकान का स्टाफ मुकेश साहू और नन्हे ठाकुर परसोरिया की एक नंबर शराब दुकान के बाजू मे बने कमरे में जाकर सो गए। बुधवार की रात करीब 2.30 बजे आवाज आने पर बाहर निकलकर देखा तो दो से तीन व्यक्ति दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे।
आवाज सुन जागे कर्मचारी तो भागे चोर
आवाज सुनकर बदमाश मौके से भाग गए। दुकान पर जाकर देखा तो दुकान की शटर का ताला टूटा था। कैश रखने वाले काउंटर से रुपए गायब थे। चोरी होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कैमरे में तीन बदमाश नजर आए है जो दुकान के काउंटर से रुपए और शराब की बोतलें चोरी कर ले जाते हुए दिख रहे हैं। सानौधा पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

शराब दुकान में चोरी करते बदमाश