
तिलहरी क्षेत्र में दो माह की उम्र के छह श्वानों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में एनिमल लवर स्नेहा ज्योति सिंह और अन्य लोगों ने गोरा बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
स्नेहा सिंह का आरोप है कि क्षेत्र के कुछ लोगों ने जहर देकर इन बेजुबान जानवरों को मारा है। उन्होंने बताया कि इन लोगों को श्वानों से परेशानी थी। और उन लोगों ने वॉट्सऐप पर श्वानों को मारने से संबंधित चैट भी की थी और होली के दिन सभी श्वानों की मौत हो गई। एनिमल लवर्स ने इन श्वानों को दफनाया।
एडिशनल एसपी सूर्यकान्त शर्मा ने बुधवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। जल्द ही श्वानों की मौत का कारण पता लगा लिया जाएगा।