
सागर के बांदरी थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक के बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूर्व विधायक के बेटे जनित मौर्य ने मृतक को शराब पीने के बहाने घर बुलाया था। जहां सिर पर गोली मारकर हत्या की और अपने दो साथियों के साथ शव कार में ले जाकर धसान नदी किनारे फेंक दिया था। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद गुरुवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 16 मार्च की सुबह बांदरी थाना पुलिस को एनएच-44 पर ग्राम मेहर के पास धसान नदी के पुल पर शनिचरी निवासी 32 वर्षीय देवा पुत्र दिलीप बाल्मिकी का शव मिला था। शव पॉलीथिन में लिपटा पड़ा था। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत का कारण गन शॉट आया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
सीसीटीवी कैमरों में नजर आई आरोपी की कार
जांच के दौरान मृतक के साथ बंटी ठाकुर ने पुलिस को बताया कि 15 मार्च की रात मृतक देवा को जतिन मौर्य के घर छोड़ा था। जिसके बाद बांदरी पुलिस सागर पहुंची। शनिचरी, बस स्टैंड समेत अन्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कैमरों में आरोपी जतिन की कार भैंसा नाका समेत शहर के अन्य इलाकों में रात के समय नजर आई।
संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपी जतिन उर्फ मोनू पिता अरविंद मौर्य उम्र 41 साल निवासी लाजपतपुरा वार्ड, शेख इकबाल उर्फ इक्कू पिता शेख रहमान उम्र 50 साल और मो. परवेज उर्फ राजा पिता मो. अहसान कुरैशी उम्र 46 साल दोनों निवासी शुक्रवारी वार्ड को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात करना स्वीकार कर ली।
मृतक अड़ीबाजी कर शराब पीने पैसे मांग करता था परेशान
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक देवा बाल्मिकी आपराधिक प्रवृत्ति का था। वह अक्सर जनित मौर्य के घर आकर शराब पीने के लिए पैसों की मांग कर परेशान करता था। उससे रुपयों के लिए अड़ीबाजी करता था। उसी हरकतों से जनित परेशान हो गया था। तंग आकर 15 मार्च की रात जतिन ने मृतक देवा को शराब पीने के बहाने घर पर बुलाया। जहां अपनी लाइसेंसी राइफल से सिर में गाली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद दोनों साथियों के साथ शव को पॉलीथिन में लपेटा और कार में रखकर घर से निकले। हाईवे पर पहुंचकर धसान नदी पुल के पास शव को फेंक दिया। वारदात कर आरोपी वापस अपने घर लौट आए थे।
आरोपी जतिन है पूर्व विधायक का बेटा
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी जतिन मौर्य खुरई की पूर्व विधायक स्व. मालती मौर्य का इकलौता बेटा है। मालती मौर्य वर्ष 1985 में कांग्रेस की टिकट पर खुरई से विधायक बनी थीं। जतिन का गढ़ाकोटा में एक पेट्रोल पंप भी है। जतिन के खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपियों को न्यायालय में पेश किया
बांदरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जतिन पूर्व विधायक का बेटा है। मृतक शराब के लिए पैसों की मांग कर आरोपी जतिन को परेशान करता था। इसी के चलते आरोपी ने गोली मारकर युवक की हत्या की थी। वारदात में उपयोग बंदूक और कार जब्त की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया है।