
पन्ना के कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में एक किसान की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। दोपहर के समय किसान आनंद वाजपेयी के खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे निकली चिंगारी खेत में खड़ी पकी गेहूं की फसल पर गिरी।
आग की लपटें देखते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक द्वारका प्रसाद वाजपेयी के पुत्र आनंद वाजपेयी की एक एकड़ गेहूं की फसल जल चुकी थी।
राहत की बात यह रही कि आग पास के खेतों तक नहीं फैल पाई। स्थानीय किसानों की सतर्कता और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ी क्षति टल गई।
