
सोहागी पहाड़ में तरबूजों से लदा एक ट्रक पलट गया, जिसमें चालक के सहायक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक मौके से फरार हो गया है। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के मुताबिक टायर फटने की वजह से दुर्घटना हुई।
घटना सोहागी पहाड़ में गुरुवार दोपहर की है। जहां रीवा से प्रयागराज की ओर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ब्रेक फेल होने के कारण खाई में गिरा
घटना के संबंध में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि गर्मियों का सीजन शुरू होते ही रीवा से भारी मात्रा में तरबूज और खरबूज की खेप प्रयाग भेजी जाती है। वाहन जैसे ही सोहागी थाने से महज 1 किलोमीटर आगे पड़ने वाले सोहगी घाट पर पहुंचा। वैसे ही ब्रेक फेल होने के कारण बेकाबू होकर खाई में गिर गया। मृतक का नाम मोहम्मद शहीद है, जो प्रयागराज का रहने वाला है।
क्रेन के जरिए खाई से निकाला
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा वाहन चालक के सहायक के शव को पीएम के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। साथ ही क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन को खाई से निकलवा कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
