
सागर के जैसीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के विरोध में परिजन शुक्रवार सुबह से गेहूंरास चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
गुरुवार को ग्राम सेवन निवासी 48 वर्षीय अरविंद सिंह का शव एक कुएं में मिला था। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर जैसीनगर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी रंजिश में हत्या किए जाने का आरोप लगाया।
मृतक के चचेरे भाई योगेश ने बताया।
रंगपंचमी के दिन गांव में फाग के दौरान हिमांशु ठाकुर, अभिषेक, मनोज, विशाल और अरुण ठाकुर ने अरविंद के साथ मारपीट की। “जब मैं मदद के लिए परिवार को बुलाने गया और वापस लौटा, तो उन लोगों ने अरविंद को कुएं में फेंक दिया और फरार हो गए। हमने उसे कुएं से निकाला और अस्पताल ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई,”
नामजद एफआईआर दर्ज कराने की मांग
गुरुवार शाम को परिजनों ने सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस के समझाने के बावजूद वे अपनी मांग पर अड़े रहे और शुक्रवार सुबह से भी गेहूंरास चौराहे पर धरना जारी है। चक्काजाम के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में परिजनों के बयानों में विरोधाभास पाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, कथन और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है और जब तक दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नहीं होता, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
