
नई दिल्ली में जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद आशीष दुबे ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जबलपुर में सड़कों और फ्लाईओवर निर्माण की सौगात देने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया और लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की मांग रखी।
सांसद दुबे ने मंत्री गडकरी से जबलपुर संसदीय क्षेत्र की सड़कों और फ्लाईओवर परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शीघ्र शुरू होने वाले मदनमहल से दमोह नाका फ्लाईओवर के लोकार्पण के लिए केंद्रीय मंत्री को जबलपुर आने का आमंत्रण भी दिया।
इसके अलावा, अन्य प्रस्तावित फ्लाईओवर और सड़क मार्गों की प्रगति की समीक्षा करने और कार्यों में गति लाने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की मांग की।
गौरतलब है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने एनएचएआई को जबलपुर-भोपाल के बीच हाई-स्पीड फोरलेन मार्ग की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के आदेश जारी किए हैं। सांसद दुबे ने इस परियोजना को जल्द स्वीकृति दिलाने की अपील की, ताकि जबलपुर की सड़क कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूत किया जा सके।
उन्होंने जबलपुर को जोड़ने वाले अन्य हाई-स्पीड कॉरिडोर के निर्माण पर भी विस्तार से चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन
नितिन गडकरी ने सांसद दुबे को आश्वस्त किया कि जबलपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के निर्माण के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि जबलपुर को सड़क और बुनियादी ढांचे के मामले में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी और विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।