
बीना थाना अंतर्गत मालखेड़ी गांव के पास एक खेत में जामुन के पेड़ पर 38 वर्षीय मजदूर का शव लटका मिला। मृतक की पहचान विश्सु उर्फ लक्ष्मण लोधी के रूप में हुई है।
सुबह तोते पकड़ने गए बच्चों ने पेड़ पर शव देखा और घरवालों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, मृतक गुरुवार की सुबह से लापता था। वह मजदूरी का काम करता था, इसलिए परिवार को कोई संदेह नहीं हुआ।
बीना पुलिस थाने के एएसआई शेखर ने बताया कि शव जमीन से करीब 20 फुट की ऊंचाई पर लटका हुआ था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक ने चुनरी जैसे कपड़े से फंदा बनाकर आत्महत्या की।
अविवाहित लक्ष्मण ने अपने घर के पास स्थित खेत में यह कदम उठाया। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।