
मध्य प्रदेश के दमोह सागर स्टेट हाईवे पर सागर नाका चौकी अंतर्गत गुरुवार की रात एक युवती चलती हुई बाइक से कूद गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, स्थानीय लोगों के उसे इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में हुई पूछताछ में युवती ने बताया कि वह उड़ीसा की रहने वाली है और अपने रिश्तेदारी में दमोह आई है। उसे बाइक से जबरन शादी के लिए ले जाया जा रहा था, ऐसे में वह बाइक से कूद गई।
घायल युवती संतोषी पटेल ने बताया कि उसके रिश्तेदार दमोह के बालाकोट में रहते हैं। वह उनके यहां शादी के संबंध में आई थी। जिस जगह रिश्ता तय कराया जा रहा था वह लड़का उसे पसंद नहीं था। ऐसे में यह लोग कहीं और उसकी शादी करने के लिए जबरदस्ती बाइक पर ले जा रहे थे। युवती ने बताया कि जो महिला उसे शादी के लिए ले जा रही थी उसका कहना था कि अगर, उसकी बात नहीं मानी तो वह कुछ भी करेगी। ऐसे में सागर नाका के पास वह चलती बाइक से कूद गई।
युवती को ले जाने वाली महिला जबलपुर नाका चौकी के बालाकोट भीलमपुर निवासी श्यामू सिंह ने बताया की युवती उसकी बहू की रिश्तेदार है। वह शादी करने के लिए ओडिसा से यहां आई थी, लेकिन जब उसे रिश्ता पसंद नहीं आया तो वह लोग उसे वापस ओडिसा भेजने के लिए ले जा रहे थे।
हालांकि, युवती ने महिला के सामने ही इस बात का खुलासा कर दिया कि वह झूठ बोल रही है। इसके बाद युवती को जिला अस्पताल पुलिस चौकी ले जाया गया और फिर वहां महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। अब पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।