
सागर की मोतीनगर पुलिस ने दिनदहाड़े चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की एलसीडी और नकदी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मामले में उमारानी पति नन्हेलाल कोरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे वह अपने घर की देहलान में बैठी थी। पीछे वाले कमरे से आवाज सुनकर जब वह देखने गई तो मोहल्ले का राहुल कोरी एलसीडी लेकर भाग रहा था। टीवी के पीछे रखे 10 हजार रुपए और मोबाइल फोन भी चोरी हो गए थे।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से 24 वर्षीय राहुल कोरी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी के पास से चोरी की एलसीडी और 500 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। शेष राशि के बारे में पूछताछ जारी है।
मोतीनगर TI जसवंत सिंह ने बताया
आरोपी के खिलाफ पहले से मारपीट और गाली गलौज के दो मामले दर्ज हैं। अन्य अपराधों में भी उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।