
रीवा में कोरोना काल में सेवाएं देने वाले 200 पुलिसकर्मियों को कर्मवीर पदक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। शुक्रवार को शासन की अनुशंसा पर रीवा एसपी विवेक सिंह ने पुलिस लाइन में सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इन कर्मियों में काफी महिलाएं भी शामिल रहीं।
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि हमारे इन योद्धाओं ने कोरोना जैसी महामारी में जब लोग अपने रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे थे, उस समय भी सेवाएं दीं। उस समय हमारे साथ पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात होकर लोगों की सेवा में लगे हुए थे। उनके इसी योगदान को देखते हुए आज पुलिस अधीक्षक ने शासन की अनुशंसा पर उन्हें कर्मवीर पदक से सम्मानित किया गया है।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि
ऐसे पदक मिलने पर पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ता है और वो दोगुने उत्साह के साथ काम कर पाते हैं। कोरोना काल में पुलिसकर्मियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।