
सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात चोरों ने एक रिटायर्ड आर्मीमैन के घर में सेंध लगाकर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। चोर गेट पर चढ़कर घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, दूरसंचार कॉलोनी मकरोनिया निवासी लालबाबू (60) ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड हैं। रात करीब 10:30 बजे परिवार के साथ मकान की पहली मंजिल पर सो रहे थे।
इसी दौरान चोर घर में घुस गए। सुबह करीब 6 बजे जब परिवार की नींद खुली तो मकान के नीचे वाले हिस्से में रखा बैग गायब मिला। बैग में 50 हजार रुपए नकद, सोने की चेन और अंगूठी रखी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
जांच में मकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें दो बदमाश मकान के गेट पर चढ़कर अंदर जाते और अंदर के दरवाजे के पास नजर आए हैं। मकरोनिया पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
