
पन्ना जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। देवेंद्रनगर और सलेहा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने पन्ना-सतना एनएच 39 पर नुनाही पेट्रोल पंप के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
देवेंद्रनगर थाना प्रभारी हरवचन कुड़ापे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग स्विफ्ट कार में गांजा लेकर मैहर से देवेंद्रनगर की तरफ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने नुनाही पेट्रोल पंप के सामने नाकाबंदी की।
जांच के दौरान पुलिस ने स्विफ्ट कार (MP53CA3599) को रोका। कार में इस्लाम मोहम्मद (पिता इख्तयार मोहम्मद) और शाहिद (पिता मोहम्मद शहीद) सवार थे।
कार की डिग्गी में रखे दो सूटकेस से 14 किलो 705 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने गांजा और कार को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।