
सागर की मोतीनगर पुलिस ने शनिवार देर रात रेलवे ओवर ब्रिज के पास मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ा है। कंटेनर में 71 मवेशी भरे थे। कार्रवाई में कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि राहतगढ़ तरफ से एक कंटेनर आ रहा है, जिसमें जानवर भरे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने रेलवे ओवर ब्रिज पर घेराबंदी कर कंटेनर क्रमांक एमएच 04 जीसी 5032 को पकड़ लिया। कंटेनर में सवार ड्राइवर और अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागे।
पुलिस जवानों ने पीछा कर कंटेनर ड्राइवर को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सद्दाम पिता गुलाम रसूल उम्र 35 साल निवासी कोटा जिला दमोह होना बताया। कंटेनर खुलवाया गया तो उसमें मवेशी ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। पंचनामा कार्रवाई कर कंटेनर से मवेशियों को उतारा गया, जिसमें 32 छोटी व बडी भैंस और 39 गोवंश बरामद हुए।
71 मवेशियों को रतौना गोशाला में छोड़ा
मवेशी परिवहन करने के संबंध में ड्राइवर से दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाया। जिस पर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया और कंटेनर जब्त कर लिया। थाने लाकर पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि कार्रवाई में पकड़ाए मवेशियों को ग्राम रतौना की गोशाला में छोड़ा गया है। जिनका मेडिकल कराया है। वहीं आरोपी ड्राइवर सद्दाम खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामले में कंटेनर से भागे अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही मवेशी कहां से लाकर कहां ले जाए जा रहे थे, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।