
बीना में आवारा मवेशियों की समस्या से शहर की यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। शनिवार शाम को शहर के सबसे व्यस्त सर्वोदय चौराहे पर 10 से 15 मवेशी खड़े थे। इनकी वजह से दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों के चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मवेशियों की वजह से वाहनों को रुकना पड़ता और पीछे लंबी कतार लग जाती। चौराहे पर तैनात पुलिस भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रही थी। वाहन चालकों को खुद उतरकर मवेशियों को भगाना पड़ता था।
नगर पालिका के पास इस समस्या से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है। विधायक निर्मला सप्रे ने यातायात सुधार बैठक में गांधी वार्ड की चार एकड़ खाली जमीन पर मवेशियों को अस्थाई रूप से रखने का सुझाव दिया था। लेकिन नगर पालिका ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
चारा और पानी की व्यवस्था नहीं
सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया ने बताया कि उनके पास मवेशियों के लिए चारा और पानी की व्यवस्था नहीं है। साथ ही इसके लिए कोई बजट भी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बुधवार से यातायात सुधार के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी और मवेशियों को पकड़कर शहर से बाहर भेजा जाएगा।
