
बीना में रेलवे इंस्टीट्यूट में बिहार दिवस के अवसर पर एक विशेष सम्मेलन का आयोजन शनिवार को किया गया। भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत इटारसी, भोपाल और बीना क्षेत्र के रेलवे कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम में रिफाइनरी, बैंक और कंपनियों के कर्मचारी भी अपने परिवार के साथ शामिल हुए। आयोजक शशि भूषण कुमार ने बताया कि देश में चयनित हर दसवां आईएएस बिहार से है। उन्होंने कहा कि अधिकतर शासकीय सेवाओं में बिहार के लोगों का चयन होता है। ट्रेन मैनेजर धर्मवीर कुमार ने कहा कि बिहारी देश के किसी भी कोने में रहें, अपनी संस्कृति को बनाए रखते हैं। ट्रेन मैनेजर राकेश नायक ने बिहारी भारतीय होने पर गर्व व्यक्त किया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए गए। भोपाल से ट्रेन मैनेजर पंकज कुमार और इटारसी के लोको पायलट वकील सिंह ने भी संबोधित किया। सम्मेलन शाम 4 बजे तक चला। कार्यक्रम के समापन पर 25 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर रेलवे के मंडल सहायक कार्मिक अधिकारी नवीन सिंह सहित रामानुज कुमार, रामकुमार, अतीश सिंह, संजीव पोद्दार, मुकेश नायक, रामश्रेष्ठ, दीपक कुमार और राजीव रंजन समेत लगभग 300 लोग मौजूद रहे।