
छतरपुर के नुना गांव में हुई 20 लाख रुपए की चोरी को लेकर पुलिस के हाथ 18 दिन के बाद भी खाली हैं। किसान बली पटेल के घर से 4 मार्च को 20 लाख रुपए की चोरी हुई थी। बली खेत से घर लौटे तो उन्हें घर के दरवाजे खुले मिले। चोर घर से 52 हजार रुपए नकद और करीब 19.48 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात ले गए थे।
पीड़ित ने तुरंत हंड्रेड डायल को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायत दर्ज की। बली ने एक संदिग्ध का नाम पुलिस को बताया। पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की और बाद में छोड़ दिया। 18 दिन बाद भी पुलिस न तो चोरी का खुलासा कर पाई है और न ही माल बरामद कर पाई है। पीड़ित के अनुसार इस दौरान पुलिस केवल दो बार उनके घर आई है।
एसपी से मिलने पहुंचे गांव के लोग
शनिवार को नुना गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने चोर की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी की मांग की। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी सुरभि शर्मा ने बताया कि रीता सिंह मामले की जांच कर रही हैं। कई लोगों से पूछताछ की गई है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।