
मऊगंज में हिंसा की घटना को लेकर रीवा में आक्रोश और हंगामा जारी है। शनिवार को बसपा के बैनर तले आदिवासी संगठनों ने मऊगंज मामले को लेकर आईजी साकेत पांडेय को ज्ञापन दिया।
बसपा के कार्यकर्ता और आदिवासी संगठन के लोग मौके पर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन देने पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों के इतर आदिवासियों को भी हिरासत में ले रखा है।
जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि मऊगंज में हुई घटना की हम सब निंदा करते हैं। पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करे। चाहे वो आरोपी किसी भी वर्ग का हो। लेकिन हमारे आदिवासी समाज को दबाया जा रहा है। उनके साथ ज्यादती की जा रही है। हम चाहते हैं कि मामले में आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। लेकिन बेगुनाहों को परेशान ना किए जाए।
पूरे मामले में आईजी साकेत पांडेय और कमिश्नर बीएस जामोद ने आदिवासी संगठन के लोगों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।