
जबलपुर के निवाड़गंज में शनिवार देर रात दुकान खाली कराने को लेकर विवाद हो गया। दुकान मालिक ने किराएदार से गाली-गलौच करने के बाद कुछ लोगों को बुलाकर दुकान में रखा सामान बाहर फेंक दिया और ताला जड़ दिया।
पीड़ित किराएदार गणेश केसरवानी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद लार्ड गंज थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। गणेश केसरवानी का कहना है कि उन्होंने तीन साल पहले एग्रीमेंट के साथ दुकान किराए पर ली थी और हर माह समय पर 15 हजार रुपए किराया देते थे।
हाल ही में दुकान मालिक अंकित तिवारी ने किराया बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया, जिसे देने के लिए भी राजी हो गए थे।
गणेश के अनुसार, अंकित तिवारी के कहने पर देव चौरसिया, मोनू चौरसिया, पप्पू चौरसिया सहित कई लोग दुकान पहुंचे और तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर गल्ले में रखी नकदी भी ले गए।
घटना के बाद गणेश जब लार्ड गंज थाने पहुंचे, तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि उन्हें इतना समय दिया जाए कि वह नई दुकान तलाश सकें।
ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गणेश केसरवानी की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है, अंकित तिवारी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
