
टीकमगढ़ में रविवार को भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र की ओर से फिट इंडिया के तहत संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम हुआ। पुलिस लाइन से शुरू हुई साइकिल रैली में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर गांधी चौक, स्टेट बैंक, जवाहर चौक, नजाई और सिंधी धर्मशाला होते हुए पुलिस लाइन पर खत्म हुई।
कार्यक्रम में एएसपी सीताराम सत्या, एसडीओपी राहुल कटरे, डीएसपी किरण सिंह और यातायात थाना प्रभारी कैलाश पटेल विशेष रूप से मौजूद रहे। अतिथियों ने फिटनेस जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सॉफ्टबॉल कोच पी प्रसन्ना ने बताया कि इस कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग के खेल शिक्षक भी शामिल हुए।