
छिंदवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अंशुल उर्फ हैरी चौरसिया (25 वर्ष), निवासी गुलाबरा के रूप में हुई। आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि अभी तक आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मृतक के परिवार और दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी।