
मोहनगढ़ तहसील में तहसीलदार और किसान के बीच हुए विवाद में नए तथ्य सामने आए हैं। तहसीलदार गोविंद सिंह ने रविवार को खुलासा किया कि कंचनपुरा गांव के किसान घंसू प्रजापति के खिलाफ पिछले 4 सालों में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।
तहसीलदार के अनुसार, शुक्रवार को घंसू प्रजापति शराब के नशे में कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और काफी देर तक हंगामा किया। इस पर तहसीलदार ने मोहनगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। 55 वर्षीय घंसू प्रजापति ने तहसीलदार पर दो गंभीर आरोप लगाए। पहला, उनके मकान में आग लगने की घटना का मुआवजा नहीं दिया गया। दूसरा, जमीन का परिवर्तन नहीं किया गया।
पुलिस ने किसान को हिरासत में लेकर टीकमगढ़ के जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। हालांकि, बाद में तहसीलदार के कहने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। तहसीलदार का कहना है कि किसान का जमीन परिवर्तन का कोई भी केस कार्यालय में दर्ज नहीं है। उसका बीपीएल का आवेदन भी नहीं है।