
सागर के जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को आग लग गई। अस्पताल में धुआं उठता देख मरीजों के परिजनों ने तत्काल अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। सूचना मिलते ही अस्पताल स्टाफ मौके पर पहुंचा और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
मेडिकल वेस्ट और कचरे में लगी थी आग
जानकारी के अनुसार, आग अस्पताल के ड्रेसिंग रूम की दीवार से सटे मेडिकल वेस्ट और कचरे के ढेर में लगी थी। आग तेजी से फैलते हुए ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गई, जिससे अस्पताल परिसर में धुआं भर गया। धुआं उठते देख प्रसूता वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों ने इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी।
आधे घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया
अस्पताल स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टैंकर मंगवाया और स्थानीय लोगों की सहायता से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आगजनी में ड्रेसिंग रूम के पर्दे, वायरिंग और कुछ दवाइयां जल गईं, लेकिन समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी।