
पन्ना टाइगर रिजर्व में हाल ही में की गई मॉनिटरिंग में 6 जिप्सी चालक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। ये चालक समय से अधिक देर तक एक ही स्थान पर रुके रहे। इस उल्लंघन के कारण इन 6 जिप्सियों पर तीन दिन का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बता दें कि रिजर्व में वन्य जीवों की सुरक्षा और पर्यटन नियमों के पालन को लेकर नई पहल की गई है। प्रबंधन ने बघीरा एप के माध्यम से जिप्सियों की निगरानी शुरू कर दी है।
फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण अधिनियम के तहत यह व्यवस्था लागू की है। एप के जरिए पर्यटक वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पर्यटकों को वन्य प्राणियों के दर्शन के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है।
यह कार्रवाई सहायक संचालक के निर्देश पर परिक्षेत्र अधिकारी मड़ला पन्ना टाइगर रिजर्व राहुल पुरोहित ने की है। इस कार्रवाई से जिप्सी चालकों और वन्यजीव पर्यटन गाइडों में हड़कंप मच गया है। यह कदम टाइगर रिजर्व में पर्यटन नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।