
सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में एक शख्स की उसके बेटे ने पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें बेटा अपने पिता के साथ बेरहमी से मारपीट करता नजर आ रहा है।
वीडियो रविवार दोपहर का बताया जा रहा है, जिसमें बेटा अपने पिता की गर्दन में झूले की रस्सी लपेटकर बेरहमी से पीट रहा है। परिजन बीच-बचाव की कोशिश करते दिखे, लेकिन बेटा लगातार अपने पिता को पीटता रहा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी से गाली-गलौज करने से रोकने पर पिता को पीटा
पीड़ित मुन्ना सिंह लोधी पेशे से ड्राइवर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपने घर पर थे। इसी दौरान उनका बेटा संजय सिंह घर आया और अपनी पत्नी प्रियंका के कमरे का दरवाजा खुलवाने के लिए जबरदस्ती करने लगा। बहू प्रियंका ने दरवाजा नहीं खोला तो संजय गाली-गलौज करने लगा।
मुन्ना ने बताया कि उनका बेटा संजय पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुका है। नशे में अपनी पत्नी के साथ भी विवाद करते रहता है। इसी कारण बहू दरवाजा नहीं खोल रही थी।
लात-घूंसों से पिता की पिटाई की
जब पिता मुन्ना सिंह ने बेटे को गाली देने से रोका, तो संजय सिंह ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। वह पिता से लिपट गया और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटने लगा, जिससे उन्हें गर्दन और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। बेटे संजय का कहना था कि मुझे जमीन जायदाद में हिस्सा नहीं दिया, तो सभी को जान से खत्म कर दूंगा।
बंडा थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि पिता से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया है।
आरोपी बेटे गिरफ्तार
पिता मुन्ना सिंह के बयान और वीडियो के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। बंडा थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि पिता से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया है।
