
पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के गहरा गांव में एक बुजुर्ग महिला के घर चोरी हो गई। बदमाश 27 हजार रुपए नकद, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और 5 किलो घी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
घटना 23 मार्च की रात की है। 65 वर्षीय बेबा किशोरी बाई रात 9-10 बजे घर के दूसरे कमरे में सो गई थीं। चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाया। उन्होंने घर में रखी पेटी का ताला तोड़ा और सामान चुरा लिया। परिवार के किसी सदस्य को इसकी भनक तक नहीं लगी।
अगले दिन सोमवार को जब किशोरी बाई ने कमरा देखा तो ताला टूटा मिला। कमरे में रखी दो लोहे की पेटियों में से एक का ताला टूटा था। इस पेटी में 20 वर्ष पुराना सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और 26,500 रुपए नकद रखे थे। चोर इन सबके साथ 5 किलो घी भी ले गए।
पीड़िता ने बृजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
