
बीना के स्टेशन रोड स्थित कन्हैया मार्केट में एक किराना व्यापारी ने आत्महत्या का प्रयास किया है। आगासौद रोड निवासी राजेश जैन ने अपनी दुकान में धारदार वस्तु से हाथों की नसें और गला काट लिया। घटना दोपहर तीन बजे के आसपास की है।
दुकान के पास मौजूद लोगों ने जैसे ही खून बहता देखा, उन्होंने तुरंत राजेश को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर वीरेन्द्र ठाकुर ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सागर रेफर कर दिया गया।
परिवार में चल रहा विवाद
62 वर्षीय राजेश जैन तीन भाइयों में एकमात्र जीवित हैं और अविवाहित हैं। जानकारी के अनुसार परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। आत्महत्या के प्रयास का वास्तविक कारण अभी सामने नहीं आया है। स्थानीय लोग इस घटना के पीछे अलग-अलग कारण बता रहे हैं।