
छतरपुर के गढ़ा गांव में मंगलवार सुबह पानी भरने को लेकर हुए विवाद में चार भतीजों ने अपने चाचा को कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया।
घटना सुबह 7 बजे की है। 40 वर्षीय भगन्ता रजक अपनी पत्नी सुमन के साथ घर के पास स्थित कुएं से पीने का पानी भरने गए थे। जैसे ही उन्होंने पंप चलाया, उनके बड़े भाई के चारों बेटे फुफलेश, दालु, काशीराम और देशु रजक वहां पहुंच गए।
पीड़ित को प्राइवेट गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
भतीजों ने पानी भरने को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। भगन्ता के मना करने पर चारों ने मिलकर उन पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में भगन्ता के सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है। वो घटनास्थल पर ही बेहोश हो गए। परिजन उन्हें तुरंत प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल ले गए।
खड़े होकर देखता रहा बड़ा भाई
पीड़ित ने बताया कि हमले के दौरान उनका बड़ा भाई रमेश रजक मौके पर मौजूद था, लेकिन वो खड़े होकर सिर्फ देखता रहा। गुलगंज थाना प्रभारी गुरु दत्त शेष ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को अस्पताल भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।