
दमोह जिले के सीता बावड़ी क्षेत्र में मंगलवार को जिला प्रशासन और नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाए।
यह कार्रवाई उसी क्षेत्र में हुई, जहां कुछ दिन पहले असामाजिक तत्वों ने एक गर्भवती गाय की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि गोकशी की घटना के बाद से इस क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी गई है। ऐसे स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां गोकशी की आशंका है। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बना लिए हैं।
एसडीएम आरएल बागरी के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। नगर पालिका पहले अतिक्रमण चिह्नित करती है। फिर प्रशासन को सूचना देती है। इसके बाद पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करती है। मंगलवार को तीन अवैध निर्माण तोड़े गए। प्रशासन आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखेगा।