
सागर के बांदरी थाना की रजवांस पुलिस चौकी प्रभारी पर रुपए लेने का आरोप लगा है। दो लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर एसपी ने उन्हें मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। शिकायतकर्ता मोरपाल यादव ने शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी किराने की दुकान है। 27 फरवरी की शाम दुकान में आग लग गई। आग गांव के व्यक्ति ने लगाई थी।
रात करीब 8 बजे रजवांस चौकी शिकायत करने पहुंचा। जहां पुलिस ने बोला कि सुबह 10 हजार रुपए की व्यवस्था करके आना। दूसरे दिन मैंने उन्हें 5 हजार रुपए दिए। 5 हजार आरोपी की गिरफ्तार के बाद देने का बोला। लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
हमारे साथ मारपीट की गई: शिकायतकर्ता
उन्होंने मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं शिकायतकर्ता सावित्री बाई निवासी ग्रंट ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में मारपीट हुई थी, हमारे साथ मारपीट की गई। लेकिन पुलिस चौकी में सुनवाई नहीं हुई। रिपोर्ट लिखने के नाम पर चौकी प्रभारी मनोज पटेल ने साढ़े चार हजार रुपए लिए। दोनों शिकायतकर्ताओं की शिकायत एसपी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
निराधार आरोप लगा रहे है
रजवांस चौकी प्रभारी मनोज पटेल ने बताया कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। शिकायत करने वाली सावित्री बाई के पति और बेटे के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। बेटा फरार है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं मोरपाल यादव की दुकान में आग लगी थी। आगजनी की घटना संदेहास्पद है। वह गांव के एक व्यक्ति पर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन अब तक मामले में उन्होंने बयान नहीं दिए हैं। पुलिस टीम ने उन्हें बयान के लिए चौकी बुलाया। उनके घर भी गए। लेकिन वह मिले नहीं।