
सागर के डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के जंगल में चंदन और सागौन की कटाई करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने दो बदमाशों को पकड़ा है। उनके कब्जे से सागौन और चंदन की लकड़ी और औजार बरामद किए गए हैं। मामले में दोनों बदमाशों को सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले किया गया है।
विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रात करीब 3 बजे वैली हिल्स स्थित नैनो टेक्नोलॉजी भवन परिसर के सुरक्षा कर्मियों को चोरी करने आए युवकों की आहट मिली। जंगल से लकड़ी काटे जाने के संदेह पर तत्काल पॉइंट्स पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को वायरलेस के माध्यम से सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी प्रो. राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में 40 सदस्यीय सुरक्षा कर्मियों की टीम ने परिसर की सर्चिंग शुरू की। जंगल में चारों तरफ से सर्चिंग की गई।
सर्चिंग के दौरान पेड़ों की कटाई कर रहे दो युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आबिद पिता मोहम्मद खां और अनवर पिता बाबू खां दोनों निवासी सीहोर होना बताया है। उनके कब्जे से चंदन और सागौन की लकड़ी के टुकड़े जब्त किए गए। पेड़ काटने के कई औजार, नशीली गोलियां, दो बाइक और अन्य सामग्री बरामद की गई। टीम बदमाशों को पकड़कर सुरक्षा विभाग में लेकर आई, जहां से सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी गई। दोनों युवकों को सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई मामलों का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है।