
गर्मी का मौसम शुरू होते ही वन क्षेत्रों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। ताजा मामला मेडिकल के पास स्थित सिद्ध नगर का है, जहां बीती रात पहाड़ी पर स्थित वन क्षेत्र में आग लग गई। आग धीरे-धीरे पहाड़ी पर बसी बस्ती की ओर बढ़ने लगी, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। जैसे ही उन्होंने देखा कि आग का दायरा उनके घरों की तरफ बढ़ रहा है, उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचकर आग पर काबू पाना दमकल कर्मियों के लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उनकी मुस्तैदी के चलते दमकल वाहन की सिर्फ एक ट्रिप में ही आग बुझा दी गई।
दमकल कर्मी शुभम चक्रवर्ती ने बताया
यदि समय रहते कार्रवाई न की जाती, तो आग आसपास के घरों तक पहुंच सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।