
मऊगंज हिंसा को लेकर पूर्व बसपा सांसद बुद्धसेन पटेल के विवादित बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है। बयान को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और FIR दर्ज करने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने भी सिविल लाइन थाने में शिकायत की है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि बुद्धसेन पटेल ने मऊगंज हिंसा को सही ठहराया और लोगों को भड़काने का प्रयास किया। समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और हर जिले में कलेक्टर व SP को ज्ञापन सौंपकर FIR दर्ज करवाने की मांग करेगा।
अधिवक्ताओं और भाजपा नेताओं ने की FIR की मांग
सोमवार शाम रीवा के वकीलों ने भी सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और कहा कि बुद्धसेन पटेल समाज में दंगा भड़काने की साजिश रच रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने भी पटेल के बयान को निंदनीय बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस करेगी जांच, वीडियो संज्ञान में लिया
रीवा पुलिस ने बताया कि विवादित वीडियो संज्ञान में लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मऊगंज हिंसा से जुड़े इस मामले में पूर्व सांसद की भूमिका की भी जांच की जा सकती है।