
टीकमगढ़ के भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर ने फिट इंडिया के तहत एक कार्यक्रम हुआ। पुलिस लाइन ग्राउंड में हुए इस फिटनेस जागरूकता इवेंट में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चों को योग और हार्टफुलनेस मेडिटेशन की ट्रेनिंग दी गई।
कैलाश और अरविंद जैन ने हार्टफुलनेस मेडिटेशन का प्रैक्टिस कराई। विष्णु खरे ने प्रतिभागियों को योग की शिक्षा दी। अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी और कोच पी प्रसन्ना कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाना है।
इस दौरान प्रियंक खरे, अनूप मंडल, कुमारी कृतिका चंद्रा, प्रिंस सेन, अंकित राय, अमन दुबे और रिजवान खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।