
दमोह जिले के निवास गांव में बलजू बंसल के घर में बुधवार सुबह करीब 11 बजे आग लग गई। देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया। घर में रखी मोटरसाइकिल, कृषि उपकरण, अनाज समेत अन्य सामान जल गए। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए पाइप लाइन से पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में करीब साढ़े तीन लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका है।
घटना की सूचना मिलते ही मड़ियादो थाना पुलिस को सूचित किया गया। नायब तहसीलदार हटा के निर्देश पर पटवारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
