
दमोह के बड़ी देवी मंदिर में हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
मंदिर के पंडित चंद्र गोपाल पौराणिक ने बताया कि नवरात्र के दौरान हजारों भक्त मातारानी के दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में स्वच्छता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।
सकल हिन्दू समाज के जिला अध्यक्ष कपिल सोनी ने लोगों से अपने आसपास के देवी मंदिरों में सफाई करने की अपील की। शहर अध्यक्ष मोंटी रैकवार ने भी लोगों से आग्रह किया कि वे नवरात्र के पवित्र अवसर पर अपने घर के आसपास और निकटवर्ती मंदिरों में स्वच्छता बनाए रखें।