
सागर में सुरखी थाना क्षेत्र के खड़ेराभान के जंगल के मार्ग पर मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ाया है। ट्रक से 52 से अधिक मवेशी बरामद किए गए हैं। जिन्हें गौशाला में छोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार, गौरक्षा दल को अवैध रूप से मवेशियों के परिवहन की सूचना मिली थी।
गौरक्षा दल ने तत्काल सुरखी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और गौरक्षा दल के सदस्य खड़ेराभान मार्ग पर पहुंचे। जहां घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा। ट्रक में सवार ड्राइवर को पकड़ा गया। जिसने पूछताछ में अपना नाम मो. जाकिर निवासी भोपाल होना बताया है।
ठूंस-ठूंसकर भरे थे मवेशी
ट्रक की तलाशी ली तो उसमें ठूंस-ठूंसकर मवेशी भरे हुए थे। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह मवेशी लेकर हैदराबाद जा रहा था। उसके पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले हैं। मामले में सुरखी पुलिस ने ट्रक जब्त किया है। वहीं मवेशियों को सांवरे सरकार गौधाम में छोड़ा गया है। साथ ही मवेशियों की मेडिकल जांच कराई गई है। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। कार्रवाई में गौरक्षा दल के आशीष दुबे, विश्वजीत सिंह, राहुल रैकवार, शुभम राठौर, आकाश राठौर, अंकित रजक आदि शामिल थे।