
बीना में भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर सिंधी समाज ने दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। शनिवार को सिंधी समाज की महिलाएं सफेद वस्त्रों में वाहन रैली में शामिल हुईं।
रैली सिंधी धर्मशाला से प्रारंभ हुई। यह ओवर ब्रिज, गांधी तिराहा और स्टेशन रोड होते हुए सर्वोदय चौराहे तक पहुंची। रैली के दौरान महिलाओं ने सिंधी गीतों पर नृत्य किया। जय झूलेलाल के जयकारे लगाए। कार्यक्रम में एक विशेष समारोह में सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर से अमरग्रंथ को सम्मानपूर्वक सिंधी धर्मशाला में स्थापित किया गया। भजन कीर्तन का आयोजन हुआ।
सिंधी पंचायत अध्यक्ष मंशाराम सुंदरानी ने बताया कि शाम को मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह और भजन संध्या होगी। रविवार को नवयुवक मंडल की ओर से एक और वाहन रैली निकाली जाएगी। शाम 5 बजे शोभायात्रा निकलेगी, जो पाठक वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर में समाप्त होगी।
कार्यक्रम में पंडित विष्णु शर्मा, गोलू उदासी तथा महिला मंडल से उमा नोतानी और नीता वाधवानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।