
छतरपुर के बिजावर में शुक्रवार-शनिवार की रात चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें एक चोर लड़की के कपड़े पहनकर चोरी करता नजर आया।
गुलगंज रोड पर स्थित अमृत दूध डेयरी, श्री बालाजी बोरवेल, सृजन एनजीओ और महाकाल मेट्रो एंड होम की दुकानों के ताले तोड़े गए। चोरों ने इन दुकानों से इंडक्शन, बैटरी और नकदी चुराई।
गुल्लक में रखे 40 हजार रुपए ले गए
हार्डवेयर दुकान के मालिक दीनदयाल विश्वकर्मा को सुबह दुकान का ताला टूटा मिला। उनकी दुकान से गुल्लक में रखे 40 हजार रुपए, एटीएम कार्ड और अन्य सामान चोरी हुआ।
बिजावर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दिखाई दे रहे हैं। एक चोर ने सलवार सूट पहन रखा था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।