
चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ के साथ ही रीवा के रानी तालाब स्थित 450 वर्ष पुराने माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोर में 4 बजे मंदिर के पट खुलते ही भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो गया।
हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि के दौरान मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगीं। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं ताकि भक्त व्यवस्थित रूप से दर्शन कर सकें।
विशेष मेले का आयोजन
नवरात्रि उत्सव के दौरान मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। मेले में मनोरंजन के साधन, घर-गृहस्थी के सामान और स्वादिष्ट पकवानों की दुकानें लगाई गई हैं, जिससे श्रद्धालु भक्ति के साथ-साथ मेले का आनंद भी उठा सकें।
मंदिर से जुड़ी एक मान्यता के अनुसार, वर्षों पहले एक व्यापारी माता की मूर्ति लेकर जा रहा था, लेकिन जब उसने इसे एक पेड़ पर टिकाया तो मूर्ति वहीं स्थायी रूप से स्थापित हो गई। तब से इस स्थान को माता का पवित्र धाम माना जाता है।
अष्टमी-नवमी पर विशेष स्वर्ण श्रृंगार
मंदिर के मुख्य पुजारी देवी प्रसाद ने बताया कि नवरात्रि के दौरान हर दिन लगभग 20,000 से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचते हैं। अष्टमी और नवमी के दिन माता का विशेष स्वर्ण श्रृंगार किया जाता है, जिसमें आसपास के जिलों और अन्य प्रदेशों से भी भक्त दर्शन के लिए आते हैं।