
दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी ने रविवार को अपने कृषि फार्म पर नई तकनीक का प्रदर्शन किया। उन्होंने स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम वाले हार्वेस्टर से गेहूं की फसल की कटाई की।
सांसद लोधी ने कहा कि हार्वेस्टर की खास बात है कि यह भूसा भी एकत्रित करता है। नरवाई भी नहीं छोड़ता। उन्होंने किसानों को नई तकनीक अपनाने की सलाह दी।
सांसद ने किसानों को नरवाई न जलाने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि नरवाई जलाने से खेत की मिट्टी की उर्वरक क्षमता नष्ट हो जाती है। जिससे फसल की उपज भी कम होती है और किसानों को नुकसान भी हो सकता है इसलिए दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी जी ने किसानों से अपील की है कि नई तकनीक के हार्वेस्टर से गेहूं की फसल की कटाई करवाए नई तकनीक से किसानों को दोहरा फायदा होगा – मवेशियों के लिए भूसा भी मिलेगा और पर्यावरण भी बचेगा।
गौरतलब है कि राहुल सिंह लोधी हिंडोरिया के राज परिवार से हैं। उनके पास कई एकड़ पैतृक जमीन है, जिस पर वे खेती करते हैं।