
सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने चोरी का शातिर आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी बीना से 73 किमी दूर सागर चोरी करने आया था। उसके पास से चोरी गया सामान जब्त किया गया है। मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रहा है।
पुलिस के अनुसार, 6 मार्च को फरियादी सुमित पिता रमेश साहू उम्र 26 साल निवासी शास्त्री वार्ड ने शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि रात करीब 8 बजे मैं अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह करीब 7 बजे मैंने अपनी दुकान पर जाकर देखा तो मेरी दुकान के ताले टूटे थे।
ब्लूटूथ, ईयर फोन, डीवीआर हार्ड डिस्क हुई थी चोरी
दुकान के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ था। दुकान में रखे ब्लूटूथ, ईयर फोन, लैपटॉप स्टैंड, टार्च, डीवीआर हार्ड डिस्क व अन्य सामान नहीं मिला। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। वारदात स्थल पर पहुंचकर जांच की। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।
संदिग्ध का नाम सामने आया, पूछताछ की तो सच उगला
जांच के दौरान संदिग्ध का नाम सामने आया। जिसके आधार पर पुलिस ने दबिश देकर हर्ष उर्फ प्रिंस पिता दिलीप सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी कॉलेज तिग्गडा बीना को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। उसके कब्जे से चोरी गए ब्लूटूथ, डीवीआर समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। मामले में अन्य मामलों में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।